संयुक्त टीम करेगी जिले के गौ-शालाओं का निरीक्षण – कलेक्टर श्री अग्रवाल

रिपोर्टर लक्ष्मण कश्यप
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली, साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कोपरा के गौशाला में अव्यवस्था से संबंधित घटना के उपरांत जिले के सभी गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने महत्वपूर्ण निर्देश दिये। कलेक्टर अग्रवाल ने जिले के गौशालाओं में उपलब्ध सुविधाओं एवं मवेशियों के रख-रखाव की व्यवस्थाओं के लिए राजस्व, पंचायत एवं पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम बनाकर गंभीरतापूर्वक निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने गौशालाओं में मवेशियों के लिए चारे, पानी एवं रहने की सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। मवेशियों के लिए बेहतर आवास एवं भोजन की व्यवस्था होनी चाहिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में किसान पंजीयन की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने गांव में मुनादी करा कर किसानों का पंजीयन करने कैंप लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं पटवारी को सक्रिय कर गांव में कैंप लगाने को कहा। साथ ही वीएलई का मैपिंग कर सभी किसानों का हल्का वार पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में राशन कार्डों के ई-केवाईसी के कार्यो की भी जानकारी ली। उन्होंने छुटे हुए हितग्राहियों के ईकेवाईसी कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नवीन भगत सहित जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर ने जिला कार्यालय सहित सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यालयीन समय में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थित के लिए कर्मचारियों के पंजीयन कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला कार्यालय के अलावा एसडीएम, तहसील एवं जनपद कार्यालयों तथा अन्य कार्यालयों में भी बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं के सैचुरेशन की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा, आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से पूरक पोषण आहार वितरण, एनएनसी रजिस्ट्रेशन, कौशल विकास पंजीयन, स्वास्थ्य कार्ड, जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं श्रमिक पंजीयन आदि की जानकारी लेकर एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित पेंशन प्रकरणों, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम, अनाधिकृत अनुपस्थिति पर कार्रवाई एवं अन्य विभागीय एजेंडों पर चर्चा कर कार्यो में तेजी लाने आवश्यक निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने लंबित पेंशन प्रकरणों की भी जानकारी लेकर समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।