भाजपा जिला अध्यक्ष निलेश भारती का नवग्रह शनि मंदिर पर हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्टर राहुल मालवीय
दिगठान- मालवा की वैष्णो देवी की पावन नगरी में प्रथम आगमन पर भारतीय जनता पार्टी से नव नियुक्त निलेश भारती को जिला अध्यक्ष बनाया है जिनका दौरा जिले में चल रहा है जगह-जगह स्वागत हो रहा है इसी बीच नवग्रह शनि मंदिर पर भव्य स्वागत किया लाखन चौधरी युवा नेता सेंटी शर्मा अभिषेक मुगंदल लाखन जवरा जितेन ठाकुर नाना पटेल महेश चौधरी विशाल सोनी टोनी मंडलोई कान्हा जी दिनेश उज्जैनी श्याम कुशवाह कमल पटेल पिपलिया आभार माना विजय गोस्वामी ने उद्बोधन करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष निलेश भारती ने इस ऐतिहासिक स्वागत के लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ऐसा स्वागत के लिए मैं पूरे नगर को पूरे नगर की टीम को आसपास के क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से धन्यवाद करता हूँ,