सिल्वर स्प्रिंग फेस टू के डायरेक्टरों के चुनाव में उम्मीदवार सुबोध गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे

रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर की टाउनशिप सिल्वर स्प्रिंग फेस टू के डायरेक्टरों के चुनाव परिणाम घोषित हुए, जिसमे प्रथम स्थान पर सुबोध गुप्ता जी रहे, द्वतीय स्थान ओर श्रीमति मदालसा व्यास जी तीसरे स्थान पर श्रीमति ज्योति भटनागर जी, चौथे स्थान पर श्री पियूष गर्ग जी, पांचवे स्थान पर श्रीमति अलका दुबे जी रही जिसमे
9 मार्च 2025 को कालोनी में सुबह से ही डायरेक्टरों के चुनाव करवाये गए और चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए, उसके पश्चात शाम तक परिणाम घोषित किए गए,
जिसमे सिल्वर स्प्रिंग के रहवासियों द्वारा नवनियुक्त डायरेक्टरों से कालोनी में फैली अवव्यस्थाओं में राहत पाने की उम्मीद देखि जा रही है, यहां पहले भी सुरक्षा की दृस्टि से भी कई गंभीर अपराध हो चुके है, जिसमे चोरियां होना भी शामिल है, एवम साफ सफाई और हरियाली के प्रति भी यहां नवनियुक्त डायरेक्टरों से उम्मीद देखि जा रही है,
यहां पर चुनाव अधिकारी मिस्टर तरुण भल्ला जी, मिस्टर राकेश मित्तल जी, मिस्टर निमिष तिवारी, मिस्टर बालकृष्ण विश्वकर्मा जी रहे, जिनकी डायरेक्टरों के चुनाव की महत्वपूर्ण भूमिका रही, और साथ ही सुबोध गुप्ता जी एवम सभी डायरेक्टरों द्वारा सोसाइटी के रहवासियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया