शारदा संगोष्ठी के माध्यम से हुआ विद्यालय का वार्षिकोत्सव , खेल कूद करा बच्चों को किया सम्मानित

रिपोर्टर सुवीर कुमार त्रिपाठी
औरैया, पाता, प्रदेश के आज सभी विद्यालयों में शारदा प्रोग्राम के तहत विद्यालयों का वार्षिकोत्सव मनाया गया, अछल्दा ब्लॉक के पूर्वां आशा में भी बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिता कराई गयी, तथा उन्हें पुरुषकृत किया गया, विद्यालय में बच्चों के अभिभावक भी आये, और बच्चों के कार्यक्रम देख बहुत खुश हुए, प्रधानाध्यापक गिरीश नारायण यादव ने अभिभावको से अपील की कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें, कार्यक्रम में प्रीती सागर स अ, बबली गौतम स अ, हेमावती, शि मि सतीश बाबू सहित पूरा स्टॉफ सहित अभिभावक, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l