विधायक दिनेश जैन बोस ने उठाया आंगनवाड़ी भवनों को लेकर प्रश्न

रिपोर्टर- अविनाश महाराज
उज्जैन/महिदपुर। भोपाल विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्र के विधायक दिनेश जैन बोस ने महिला एव बाल विकास विभाग से लगाए गए प्रश्न में उज्जैन जिले सहित महिदपुर विधानसभा कि आंगनवाड़ी भवनों कि जानकारी मांगी गई। इसमें विभाग के द्वारा उत्तर में यह बताया गया कि उज्जैन जिले में 863 भवन विहीन आंगनवाड़ी केंद्र तथा 122 जर्जर भवनों कि जानकारी दी गई। जिसमें महिदपुर विधानसभा में 71 भवन विहीन एवं 21 जर्जर भवन है । केवल एक ही जिले में यह स्थिति है तो पूरे मध्यप्रदेश में क्या स्थित होगी। इस ओर शासन का विगत कई वर्षों से ध्यान क्यों नहीं गया एवं पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा इस मुद्दे को लेकर सदन में क्यों आवाज नहीं उठाई। यह हमारे आने वाले भारत के भविष्य के बच्चों का सवाल है। विभाग द्वारा शासन को एव जनप्रतिनिधियों को अवगत क्यों नहीं कराया गया। पिछले बजट सत्र में 2/3 ही भवन स्वीकृत किए थे। परन्तु मेरे द्वारा कई बार पत्र एवं सदन के माध्यम से सरकार से मांग की गई। आज भी कई आंगनवाड़ी केंद्र ऐसे भी है जहां बच्चे बिना भवन के बैठ रहे है। और कई जगह आंगनवाड़ी भवन को ही लोगों ने अपना घर बना लिया है । वही आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को सही भोजन भी नहीं मिलता हे कई केंद्रों कि शिकायत मुझे प्राप्त हुई है। जब बच्चों को पोषण आहार ही ठीक से नहीं होता तो किस काम की ये शासन कि योजना है। सरकार इस पर भी ध्यान दे। विधायक बोस ने सरकार से मांग है कि हमारे बच्चों का भविष्य आप के हाथ में है।