यशवंती रविशंकर सिंह बनी एमसीबी जिले की प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष

रिपोर्टर श्रीकांत सिंह
एमसीबी- कोरिया से पृथक होकर बने नए जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के पहले जिला पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का गौरव भाजपा समर्थित प्रत्याशी यशवंती रविशंकर सिंह को मिला हैं। वे एमसीबी जिले की प्रथम नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई हैं।
*कौन हैं यशवंती सिंह* यशवंती सिंह भरतपुर-सोनहत विधानसभा अंतर्गत आने वाले जनकपुर क्षेत्र से आती हैं। उनके पति क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी नेता रविशंकर सिंह हैं जो खुद तीन बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं।रविशंकर क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय नेताओं में शुमार किये जाते हैं। नंगे पांव सत्याग्रह ने उन्हें विशिष्ट पहचान दिलाई हैं।रविशंकर भरतपुर-सोनहत विधानसभा से बीजेपी की टिकट के प्रमुख दावेदार थे,लेकिन अंत समय मे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया। रविशंकर को विधानसभा चुनाव 2028 में भरतपुर-सोनहत विधानसभा के भाजपा के प्रमुख चेहरे के रूप में देखा जा रहा हैं। चांगभखार क्षेत्र में रविशंकर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता हैं कि वे अब तक जिला पंचायत चुनाव में अपराजेय रहते हुये लगातार तीन बार जिला पंचायत सदस्य भारी मतों से निर्वाचित होकर आए हैं और जब आरक्षण प्रक्रिया के तहत जब महिला सीट हुई तो अपनी पत्नी को भी बड़ी मार्जिन से जीत दिलाकर अपने प्रभाव को फिर एक बार साबित किया हैं।