थाना भैरूंदा में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक।

रिपोर्ट:-बी.एस. वर्मा
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में दिनांक 12/03/25 को थाना परिसर में आगामी त्योहारों होली,धुलेंडी, रंगपंचमी और रमजान तथा ईद को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी, मुस्लिम त्योहार कमेटी के सदस्य, नगर के प्रतिष्ठित नागरिक और प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी सम्मिलित हुए ।उक्त बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) *श्री मदन सिंह रघुवंशी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) *श्री दीपक कपूर, SHO भैरूंदा, तहसीलदार महोदय,बैठक मे आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई,साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों के सुझावो को भी सुना गया। इसके अतिरिक्त होली पर्व पर शांति और सद्भाव से होली मनाने और रंगपंचमी की गैर भी परंपरा अनुसार निकालने की अपील की एंव क्षेत्रवासियों को जल आपूर्ति , साफ़ सफ़ाई और बेहतर क़ानून व्यवस्था हेतु आश्वासन दिया ।