ईडी की कार्रवाई के दौरान हंगामा और पथराव, 25 लोगों के खिलाफ एफ आई आर

रिपोर्ट :- राकेश कुमार चौबे
रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की छापेमारी के दौरान सोमवार को भारी हंगामा हुआ। जब ईडी अफसर दस्तावेजों की जांच में जुटे थे, तब निवास के बाहर जुटे समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से झड़प हुई और ईडी अधिकारियों के वाहनों पर पथराव कर उन्हें नुकसान पहुंचाया गया।
करीब 10 घंटे तक चली जांच के बाद ईडी अफसर सुरक्षा के बीच पुरानी भिलाई थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील अग्रवाल उर्फ सन्नी सहित 25 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, रास्ता रोकने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
ईडी की कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जोरदार हंगामा किया, जिससे सदन की कार्रवाई ठप हो गई। विरोध में कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। प्रदर्शन के दौरान ईडी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन किया जाएगा। कांग्रेस इसे भाजपा और ईडी के खिलाफ जनमत तैयार करने के मौके के रूप में देख रही है
वही शराब घोटाले मामले में ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को समन भेजा है। चैतन्य बघेल को 15 मार्च को ईडी दफ्तर में तलब किया गया है। इस दौरान ईडी चैतन्य बघेल से पूछताछ करेगी। सोमवार को ईडी ने बघेल निवास सहित 14 ठिकानों में छापेमारी की थी।
सोमवार को भूपेश बघेल के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ED ने दबिश दी थी। भिलाई-3 स्थित वसुंधरा नगर निवास और रायपुर निवास पर शराब घोटाला मामले में ED ने रेड मारी थी। दो गाड़ियों में पहुंची अफसरों की टीम घर पर कई दस्तावेजों की जांच की गई। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल से पूछताछ भी हुई। प्रदेशभर के 14 जगहों पर ED ने कार्रवाई की थी।
रेड को लेकर ईडी ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें कहा गया कि, ईडी छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले के संबंध में 14 स्थानों (छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में) पर पीएमएलए के तहत तलाशी ले रहा है। जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल का आवास और करीबी सहयोगी भूपेश बघेल, पुत्र, लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल का आवास भी शामिल है। ईडी को पता चला है कि, चैतन्य बघेल शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय के प्राप्तकर्ता भी हैं। जिसमें अपराध की कुल आय लगभग 2161 करोड़ रुपये है, जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निकाला गया है।
6 मोबाइल जब्त
ED के अधिकारियों ने दास्तावेज जब्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ED ने नेहरू नगर में मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घर से फाइलें जब्त की हैं। यह भी पता चला है कि, 6 मोबाइल को भी सिम कार्ड सहित जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि, मोबाइल से बातचीत के डिटेल खंगालेगी ED की टीम।