मुनि सुख सागर जी महाराज का हुआ नगर में मंगल प्रवेश

रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान
त्याग एवं संयम के लिए प्रसिद्ध
संतों की सेवा मेंअग्रणी त्यागियों की नगरी सनावद में संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराजक के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 सुख सागर जी महाराज का नगर में प्रातः मंगल प्रवेश हुआ।
सन्मति जैन काका ने बताया की आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के शिष्य मुनिश्री सुख सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश बेड़ियां की और से हुआ। आप की अगवानी सभी समाजजनों ने चौधरी फ्यूल्स पर की आप निरन्तर कर्नाटक् प्रान्त चातुर्मास संपन्न कर जबलपुर मध्यप्रदेश की ओर निरन्तर अग्रसर है ।
आप ने नगर में प्रवेश कर सभी जिनमंदिरो के दर्शन किए एवं अंत में श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ बड़ा जैन मंदिर में महिला मंडल के द्वारा सिर पर कलश रख कर आप के पाद प्रक्षालन करवाया गया आप के सानिध्य में बड़े मंदिर जी मेंश्री जी का अभिषेक कर शांतिधारा कमल केके,राहुल स्वास्तिक,मनोज जैन,सुरेश मुंशी,प्रशांत जैन,कमल जटाले, प्रवीण जैन,रितेश मुंशी के द्वारा की गई। तत्पश्चात मुनि श्री के मंगल प्रवचन बड़े मंदिर जी के हाल में हुवे जिसमें सर्वप्रथम मंगलाचरण संगीता पाटोदी ने किया तत्पश्चात मुनिश्री अपनी दिव्य देशना का रसपान करवाते हुवे कहा की सम्यक दर्शन सम्यक ज्ञान सम्यक चारित्र इन तीनों की एकता ही मोक्ष मार्ग हैं। कोई श्रावक धर्म का पालन कर रहा हे लेकिन मुक्ति को प्राप्त नहीं कर पायेगा स्वर्ग तक ही जायेगा। जिन्होंने ने सुख शांति प्राप्त कर ली हे उनकी शरण में जाइए उनसे जानिए अरिहंत शरणम् पावज्जामि सिद्धे शरणम् पावज्जामि साहू शरणम् पावज्जामि केवली परन्तम धम्मम शरणम् पावज्जामि ये चार शरण हमारे लिए आचार्यों ने उपचार से बताए है अरिहंत भगवान शरण हे सिद्ध भगवान शरण हे साधु परमेष्टि शरण है । और वो भगवान केवली के द्वारा बताया गया जिन धर्म शरण है। अंत में मुनिश्री श्री ने कहा की यदि आप एक सच्चे जैनी हो तो रोज सबेरे मंदिर जी जाए थोड़ा स्वाध्याय जरूर करे तब ही आप अपनी आत्मा का कल्याण कर पायेंगे। आप की आहार चर्या का सौभाग्य कैलाश चंद जटाले राजेश ब्रदर्स परिवार को प्राप्त हुआ । आप का शाम को मंगल विहार सिद्ध क्षेत्र सिद्धवरकूट की ओर हुवा।
इस अवसर पर मुकेश जैन,हर्षित जैन, सुधीर जैन,सरल जटाले,प्रशांत चौधरी, महेन्द्र मुंशी, रजत जैन, सुनील जैन,अचिंत्य जैन, राजेंद्रजैन, सुरेश पांड्या,अंजू पाटनी,मंजुला भूच,महिमा जैन,श्रुति सराफ, सपना जैन,सुनीता जैन, संध्या जैन,सुनीता गंगवाल,मीना बाकलीवाल, हीरामणी भुच सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे