नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन एक्शन मोड में रोज कर रहे वार्डों का निरीक्षण

संवाददाता – अजय देशमुख
आज सुबह 7:30 से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष विजय सोनकर ,इंजीनियर राठिया जी, छम्मन साहू, राजस्व निरीक्षक ठाकुर ,शंकर यादव ,हरीश निषाद पार्षद सलीम खान, हेमलता सोनी ,पूजा बिंझेकर ,शैल महोबिया , फैज बख्श,सेवक महिपाल और रोम लाल यादव एवं नगर पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
जहां उन्होंने सभी वार्डों की सफाई व्यवस्था देखी पेयजल की समस्या और नालियों की सफाई के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया।
जिसमें
*पेयजल की समस्या को देखते हुए चैनगंज में बोर करने एवं पाइप लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया*
*बिजली विभाग को सड़क किनारे लगे पेड़ों के शाखाओं काटकर ठीक करने का निर्देश दिया गया*
*सभी वार्डों में नाली की सफाई को लेकर सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया*
*वार्ड क्रमांक 9 में मोहल्ला क्लीनिक बना है जो की अधूरा है उसको पूर्ण करने के लिए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी से बात कर निर्देशित किया गया*
*वार्ड नंबर 12 में रेस्ट हाउस के पास और कव्वाली चौक के पास स्टैंड पोस्ट लगा टंकी बनाने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही सभी वार्डों में 1 हजार लीटर का दो पानी टंकी बनाने के लिए निर्देशित किया गया*
*बस स्टैंड में 5 साल से बंद पड़े वाटर एटीएम को ठीक करवा कर साफ सफाई करके वाटर कूलर लगवाने के निर्देश दिए*
*बस स्टैंड के पीछे सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई एवं मरम्मत का कार्य करवाकर अति शीघ्र शुरू करवाने के निर्देश दिए साथ ही ठेकेदारों से बात किया गया
*बस स्टैंड में 10 साल से खाली पड़े दुकानों को मरम्मत करके उसको नीलाम करने के लिए 20 तारीख के बाद का समय निर्धारित किया गया है*
नगर पंचायत अध्यक्ष का निरंतर प्रयास गुंडरदेही को व्यवस्थित और विकसित बनाने के लिए