वरिष्ठ पत्रकार वरुणेंद्र शर्मा का हृदय गति रुकने से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

संवाददाता / कृष्ण चन्द्र भारती
धनघटा तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार वरुणेंद्र शर्मा का हृदय गति रुक जाने से बुधवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। जिससे पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।
आपको जानकारी दें कि वरिष्ठ पत्रकार वरुणेंद्र शर्मा करीबन चार दशक तक विभिन्न समाचार पत्रों में अपनी सेवायें देते रहे और अपने आखिरी वक्त पर हिंदुस्तान अखबार के धनघटा तहसील प्रभारी पद पर रहते हुए पत्रकारिता जगत में अपनी पहचान बनाये रखी।उनके निधन की खबर से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सुबह से ही उनके मुठही कला निजी निवास पर श्रद्धाजंलि देने वालों का तांता लगा हुआ है।पत्रकारों ने भगवान से प्रार्थना कि ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और पत्रकारों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धा अंजलि दी वरिष्ठ पत्रकार वरुणेंद्र शर्मा जी के आकस्मिक निधन से हर कोई स्तब्ध रह गया है। इस दुख की घड़ी में भगवान् उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा भगवान् उनकी अत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।