नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे का मनाया गया जन्मदिन

रिपोर्ट अहसान अंसारी
12 मार्च 2025 को सिहोरा नगर पालिका की अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे का जन्मदिन सिहोरा नगर पालिका कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेंद्र ओझा ने स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया,, नगर पालिका सिहोरा के सभागार में नगर पालिका के सभी कर्मचारी समाज सेवी एवं ठेकेदारों द्वारा अध्यक्ष महोदय के जन्मदिन में पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया ,तत्पश्चाप अध्यक्ष महोदय ने कहा स्वच्छ सिहोरा स्वस्थ से सिहोरा की भावना के तहत सभी लोगों से अपील है की सभी जीवो के प्रति दया का भाव रखें और संपूर्ण सहोरा नगर को स्वच्छ बनाएं ,अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे,,शैलेंद्र ओझा ने भी अपने विचार में बताया की सिहोरा नगर पालिका को स्वच्छता में नंबर वन बनाना है इसके लिए स्वच्छता अभियान गतिमान है कृपया नगर को स्वच्छ रखें संपूर्ण कार्यक्रम में नगर पालिका कर्मचारी संघ के विजय बैगा ,राजकुमार बैगा,श्याम चौधरी, एकाउंटेंट विवेकसिलावट ,कल्पना ,मंजू, इंजीनियर गौरव चौधरी इंजीनियर नमन श्रीवास्तव पार्षद गण रीता अजय शुक्ला ,प्रमोद चौधरी,सुनील चक्रवर्ती, लीला सिप्पी बर्मन गौरा देवी विश्वकर्म ,कल्पना आलोक पांडे, बेबी विनय पाल शारदा बर्मन अजय बेटू शर्मा अनिल पिल्लई एवं सभी कर्मचारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन मयंक जैन ने किया,