महासती श्री रमणीक कुंवर जी म.सा.की 64 वीं दीक्षा जयन्ती पर नेत्ररोग विशेषज्ञ डाॅं. राजीव चौधरी चिकित्सा रत्न से सम्मानित।

रिपोर्टर विशाल बागमार
खरगोन। निमाड़ सौरभ गुरूणी मैया पू.श्री रमणीक कुॅंवर जी (दमु) म.सा.के 64 वें दीक्षा जयन्ती महोत्सव को एम.आई.जी.काॅलोनी इंदौर स्थित स्थानक भवन में धर्म-ध्यान तथा तपोत्सव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री सोभाग्य प्रकाश शांति रमणीक धार्मिक एवं परमार्थिक न्यास द्वारा गुरूजी मैया रमणीक चिकित्सा रत्न सम्मान सुप्रसिद्ध नेत्ररोग विशेषज्ञ समाज गौरव श्री डाॅं.राजीव जी चौधरी इंदौर को प्रदान किया गया। महासती श्री रमणीक कुंवर जी ने श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी (निर्भय) म.सा. के मुखारविंद से घोषित अपने 7 ठाणा सहित वर्ष 2025 के चातुर्मास की स्वीकृति सुखे-समाधे खाचरौद (उज्जैन) श्रीसंध को प्रदान की।
धर्मसभा में पू.नूतनप्रभा जी म.सा.ने गुरूणी मय्या के संयम जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहां कि वे देवगुरु धर्म के आचरण को अंगीकार कर मानव कल्याण के मार्ग पर चलते हुए जिन शासन की प्रभावना कर रहे हैं। महासती जी की 64 वीं दीक्षा जयन्ती एवं होली चातुर्मास के अवसर पर आयोजित गुणानुवाद सभा को अतुल झामर के संचालन में डॉ राजीव चौधरी, जिनेश्वर जैन,सुभाष विनायका, नरेंद्र मूणत, लेखराज सकलेचा ने संबोधित करते हुए महासती के दीर्घायु जीवन एवं जिन शासन के मार्ग की निरंतर प्रभावना करते रहने की भावना प्रकट की। महासती जी म.सा की 64 वीं दीक्षा जयन्ती के इस पावन दिवस पर श्री सोभाग्य प्रकाश शांति रमणीक धार्मिक एवं परमार्थिक न्यास का गठन किया गया। देवगुरु धर्म की भक्ति से ओतप्रोत,जिन शासन में विचरण करने वाले साधु-साध्वी भगवन्तों की नि:स्वार्थ आत्मीय भाव से श्रद्धाशील होकर अपना अमूल्य समय प्रदान कर सेवा करने वाले चिकित्सक का प्रतिवर्ष सम्मान करने के उद्देश्य से गठन किये गये इस न्यास ने अपने गठन के पहले वर्ष में राजस नेत्रालय के चिकित्सक नेत्र विशेषज्ञ डाॅं.राजीव चौधरी का सम्मान प्रवीण बम, विक्रम श्रीमाल, अशोक सुराणा, वीरेंद्र नाहर, विजयसिंह नाहर, अजीतसिंह चौधरी, भगवतीलालजी भटेवरा आदि ने साफा पहनाकर शाल, माला,स्मृति चिन्ह तथा बहुमान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्नेहलता चौधरी, महिला मंडल, एम.आई.जी बहु मंडल की सदस्यों की उपस्थिति में खचाखच भरें स्थानक भवन के बाहर तक खड़े धर्मानुजनों को संबोधित करते हुए महासती रमणीक कुंवर जी ने समाजजनों के समक्ष स्थानक भवन को बड़ा करने की भावना प्रकट की। खाचरौद श्री संध की चातुर्मास की विनंती को स्वीकार करते हुए श्री संध अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा, आगामी चातुर्मास समिति के अध्यक्ष ऋतुराज बुड़ावनवाला, मांगलिक भवन के अध्यक्ष सतीष दलाल, राकेश चण्डालिया, प्रवीण भटेवरा को आगामी वर्ष 2025 का चातुर्मास महासती श्री रमणीक कुंवर जी (दमु) म.सा.ने अपने 7 ठाणा के साथ सुखे समाधे खाचरौद श्री संध को प्रदान करते हुए मांगलिक श्रवण कराई। इस अवसर पर उज्जैन,करही, रतलाम,खाचरौद नागदा,जावरा आदि स्थानों के श्रृद्धालुओं ने आमद की। उक्त जानकारी ऋतुराज बुड़ावनवाला ने दी।
फोटो –