प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का चार बार चेकअप कराया जाता है-कलेक्टर श्री कोचर

रिपोर्ट अर्जुन सिंह लोधी
दमोंह/कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आमजन से कहा दमोह जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का चार बार चेकअप कराया जाता हैं, एक होता है 9 और 25 तारीख को जो 9 और 25 तारीख को उच्च जोखिम वाली महिलाओं के चेकअप पर ध्यान दिया जाता हैं, दूसरा एक कार्यक्रम होता है, जो 2 और 16 तारीख को होता है, जो सामान्य महिलाएं होती हैं, जिनको उच्च जोखिम नहीं होता उन पर ध्यान दिया जाता हैं। उन्होंने बताया अभी यह होता है कि इन महिलाओं को बार-बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर, जिला अस्पतालों पर आना पड़ता है। उन्होंने कहा 20 मार्च को शिविर लगाया जा रहा हैं, मातृत्व सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जो सामान्य गर्भवती महिलाएं होती हैं, उनके लिए लगा रहे हैं, यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरू कर रहे हैं, ताकि इनको इतना दूर ना आना पड़े कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं जैसे रनेह, तेजगढ़, नोहटा, सदगुआ और इमलिया घाट है, ऐसी सभी जगह पर एक-एक स्वास्थ्य केंद्र चिन्हित किए हैं ।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 20 मार्च से शिविर लगाये जा रहे है, जो चार तिथियां है 9 और 25 यह जो उच्च जोखिम वाली महिलाओं के लिए है, और दूसरी 2 और 16 जो सामान्य गर्भवती महिलाओं के लिए है, और 16 तारीख वाला शिविर 20 तारीख को लगा रहे हैं, त्योहारों के कारण यह लगेगा रनेह, नोहटा, सदगुंआ, इमलिया घाट ,तेजगढ़ में सभी गर्भवती महिलाओं से और उनके परिजनों से आग्रह है, की इन शिविरों में वह सामान्य गर्भवती महिलाओं को जो जोखिम रहित है, उनको जरूर जांचों के लिए भेजें। यहां उनकी सभी प्रकार की जांच हम कराएंगे चाहे हीमोग्लोबिन की हो , चाहे वजन की हो चाहे ऊंचाई की हो, खून की हो ब्लड सैंपल भी लिए जाएंगे और उनकी जांच रिपोर्ट बाद में दी जाएगी वहां पर मेडिकल ऑफिसर रहेंगे, साथ में नर्स बाकी स्टाफ और आशा कार्यकर्ता इनको लेकर के आएंगे । उन्होंने कहा 20 तारीख को लगने वाला जो शिविर है, इसका अधिक से अधिक लाभ महिलाएं उठाएं और अगले महीने से यह शिविर हर महीने की 2 तारीख और 16 तारीख को लगाया जाएगा यह शिविर एक बार का नहीं यह लगातार चलता रहेगा।