विश्व हिंदू परिषद् कोटा प्रखंड के पीपर तराई खंड में धूमधाम से निकाला गया अक्षत कलश यात्रा

विश्व हिंदू परिषद् कोटा प्रखंड
के पीपर तराई खंड में धूमधाम से
निकाला गया अक्षत कलश यात्रा
रिपोर्ट विनय गुप्ता
बिलासपुर
04/01/2024 को विश्व हिंदू परिषद्
प्रखंड कोटा के खंड पीपर तराई में 22जनवरी को अयोध्या में भव्य राममंदिर के घट स्थापना के उपलक्ष्य
में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली
गई जिसमे गांवो के सभी लोगो ने
बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया जिसमे विशेष रूप से वीएचपी खंड अध्यक्ष अभिषेक दुबे एवम प्रखंड अध्यक्ष विनय गुप्ता , उपाध्यक्ष राजकुमार साहू, कोटा खंड संयोजक
आकाश साहू, संयोजक अजय तिवारी , मठ मंदिर प्रमुख पंडित मनीष मिश्रा , प्रचार प्रसार प्रमुख हर्ष गुप्ता
जितेंद्र सिकरवार , अजय सिंह ठाकुर
आदि उपस्थित रहे