जोधपुर का लाल माॅ भारती की रक्षार्थ शहीद

रिपोर्ट:-प्रमोद बिश्नोई
अमर शहीद सुबेदार सुखराम जी बिश्नोई (ढाका) 18500 फिट हाईट की दर्जिला पोस्ट पर तैनात थे ये मा भारती की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये । आज सुबह उनकी पार्थिव देह पहुची जोधुपर के निकट उनके पैतृक गांव जाजीवाल बिश्नोई जहा ग्रामीणों ने नम आखो से विदाई दी तथा राष्ट्रीय सम्मान से व बिश्नोई समाज के रितीनुसार अंतिम संस्कार किया ।