माध्यमिक शिक्षा परिषद की समस्त pri परीक्षाएं संपन्न हुई

रिपोर्ट आदेश सक्सेना
कन्नौज उत्तर प्रदेश l
आज दिनांक 12/3/2025 को जनपद कन्नौज के केंद्रों पर प्रथम पाली में प्रातः 8:30पर हाई स्कूल(विषय-उर्दू ) की परीक्षा हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार सकुशल परीक्षा संपन्न कराई गई। जनपदीय निरीक्षण में संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल, उप शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल , जनपदीय सचल दल की छः टीमो ने निरीक्षण किया । जनपद से किसी भी केंद्र से अनुचित साधन के साथ पकड़े जाने की सूचना और अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हु आज परीक्षाओं का अंतिम दिवस था सायकाल इंटर का अंग्रेजी विषय का पेपर सभी 99केंद्रों पर हुआ कि सी भी केंद्र से कोई अप्रिय समाचार नही मिला l पुरे जनपद के सभी केंद्रों पर नक़लविहीन परीक्षासंपन्न हुई
जनपद में 18मार्च से मूल्यांकन कार्य के लिए दो मूल्यांकन केंद्र बनाये गए है हाई स्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु एस. बी एस इंटर कॉलेज और इंटर की उत्तर पुस्तिका ओ के X के के इंटर कॉलेज कन्नौज l इसमें बाहर के केंद्रों से प्राप्त उत्तर पुस्तिका ओ का मूल्यांकन जनपद के परीक्षक करेंगे l
lजनपदीय कंट्रोल रूम से जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपदीय नोडल अजय कुमार, आशीष कुमार शुक्ला, महेंद्र कुमार सिंह, बृजेंद्र कमल , अनुज कटियार,सुस्मित कुमार द्विवेदी , सुचिता कुरील, गीता देवी ,राजकुमार, अमित
कनौजिया, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, प्रफुल्ल कुमार सिंह, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, राणा तिवारी, शुभम्,पूर्णिमा देवी,अंकुर भट्ट आदि ने अपनी ड्यूटी बहुत ही कठिन परिश्रम के साथ अनवरत रूप से की है l