बजट में सक्षम,आत्मनिर्भर और सशक्त होते मध्यप्रदेश की झलक-पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

रिपोर्ट-नितिन पटैरिया।
खुरई। मध्यप्रदेश का बजट-2025 सक्षम, आत्मनिर्भर और सुखी मध्यप्रदेश के निर्माण की दिशा में लाया गया विजनरी बजट है। इस बजट में मध्यप्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती, औद्योगीकरण और टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ते कदमों, युवाओं को रोजगार, महिलाओं व किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण और कल्याण की संकल्पना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इस कल्पनाशील बजट के लिए बधाई के अधिकारी हैं। बजट पर यह प्रतिक्रिया पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने व्यक्त की है।
पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बजट पर जारी अपने बयान में कहा है कि 1 लाख किमी सड़कें, 500 रेलवे ओवरब्रिज, मध्यप्रदेश डिजिटल यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, 39 नए औद्योगिक क्षेत्रों के प्रावधान दर्शा रहे हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मुख्यमंत्री डा मोहन यादव व भाजपा की सरकार ने भविष्य के अत्याधुनिक ,उन्नत मध्यप्रदेश की नींव रख दी है। तीन लाख रोजगारों का सृजन युवाओं की आकांक्षाओं के साथ समृद्ध समाज का निर्माण करेगा। नये खुलने जा रहे 22 नये आईटीआई युवाओं की कौशल क्षमता को जेनरेट करेंगे।
पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बजट में किसानों के लिए पर्याप्त वित्तीय प्रावधान किए गए हैं। प्रदेश में चल रही बड़ी,मध्यम और लघु सिंचाई परियोजनाओं का नेटवर्क किसानों की कल्याणकारी योजनाओं के साथ मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करते हुए मध्यप्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने की ओर ठोस आधार बनाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़, किसान प्रोत्साहन योजना में 5230 करोड़ तथा धान उपार्जन योजना हेतु 850 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। सोलर पंप, आसान विद्युत कनेक्शन किसानों को मिलेंगे। पीए सड़क से वंचित रह गए गांव के मजरों टोलों तक सड़क पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का आरंभ मुख्यमंत्री डा मोहन यादव की गांवों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में निवास कर रहे गौवंश के उदर पोषण की राशि दोगुनी करके 40रु प्रति गौवंश करना, श्री कृष्ण पाथेय हेतु 10 करोड़ की राशि, 11 नये आयुर्वेद कालेज खोलने का संकल्प बजट में है। इससे हमारी संस्कृति और परंपराओं का संवर्धन होगा।