Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से विभिन्न संगठनों ने मिलकर बधाई दी ।

रिपोर्ट – प्रशांत जोशी

कांकेर । नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक व उपाध्यक्ष उत्तम यादव से विभिन्न संगठनों ने मिलकर उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी ।

सर्वप्रथम दैविक वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी व सदस्यों ने नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक से उनके कार्यलयिन कक्ष में मुलाकात कर उन्हें अध्यक्षीय दायित्व के लिए बधाई दी तथा अपने संगठन के कार्यो की जानकारी दी व भविष्य में संगठन के कार्यो में सहयोग की बात कही । श्री कौशिक व श्री यादव के साथ पार्षद मीरा सलाम, सलीम मेमन, हितेंद्र खटवानी, विकास अंभोरे, वीरू साहू भी उपस्थित रहे ।

मिनी स्टेडियम गुमटी वालो ने श्री कौशिक को जीत की बधाई दी व बरसात में दुकानों में पानी भरने की समस्या से अवगत कराते ठीक कराने की मांग की ।

श्री कौशिक ने गुमटी में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को उनकी समस्या के जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया ।

गुमटी वालो में राहुल गुप्ता, शेखर, राधे पटेल, वाहिद खान, इरफान, संदीप सेन, वेद साहू, चन्द्रभान आदि उपस्थित रहे ।

गुमटी वालो के पश्चात नगर पालिका कांकेर के कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण कौशिक व उपाध्यक्ष उत्तम यादव से सौजन्य भेंट कर उन्हें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनने की बधाई दी ।

कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से श्री कौशिक को अवगत कराते हल करने की मांग की ।

श्री कौशिक ने कर्मचारियों की मांगों को गम्भीरता से सुन कर हल करने की बात कही । इस सौजन्य मुलाकात में भाव सिंग, कामेंद्र गिरी, मोनू साहू, चन्दर नेताम, द्वारका साहू, संदीप आदि उपस्थित रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
error: Content is protected !!