आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन मे जिले के समस्त थानो में आयोजित की गयी शांति समिति की बैठक

रिपोर्टर रमाशंकर ओमरे
आगामी होलिका दहन त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्ण एस थोटा द्वारा जिले के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को पुलिस थानो /चौकियों में शांति समिति की मीटिंग आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था | पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशनुसार समस्त थाना /चौकी शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया गया | मीटिंग के दौरान सभी समाज के प्रबुद्धजनों से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने की अपील की गयी | साथ ही आमजन को आगामी त्योहारों के दौरान आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने की समझाइश दी गयी | मीटिंग के दौरान सभी लोगो के सुझाव सुने गये एवं उचित सुझावों के पालन हेतु आगामी रुपरेखा तय की गयी |