खनिज व राजस्व के संयुक्त दल द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन की जांच के लिये जिले की परासिया, उमरेठ और मोहखेड तहसीलों का आकस्मिक निरीक्षण

रिपोर्ट अर्जुन मर्रापे
दबंग केसरी छिंदवाडा़ :- कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में एसडीएम परासिया श्री पुष्पेंद्र कुमार निगम व खनि अधिकारी श्री रविन्द्र परमार के मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिये खनिज विभाग के दल और परासिया अनुभाग के राजस्व अमले द्वारा आज जिले की परासिया, उमरेठ और मोहखेड तहसीलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खनिज रेत व गिट्टी के अवैध परिवहन से संबंधित कार्रवाई की गई। प्रकरणों के परीक्षण के बाद खनि नियमों के अनुसार कार्यवाही प्रस्ताव तैयार कर कलेक्टर की ओर निर्णय के लिये प्रकरण प्रेषित किये जायेंगे।
खनि अधिकारी श्री परमार ने बताया कि संयुक्त जांच दल द्वारा निरीक्षण के दौरान तहसील उमरेठ के उमरेठ-मोरडोंगरी मार्ग पर खनिज रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुये पाये जाने पर एक डंपर क्रमांक MP28H1566 को जप्त कर खनिज रेत सहित पुलिस थाना उमरेठ की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक खड़ा किया गया। इसी प्रकार तहसील मोहखेड़ के ग्राम मुजावर मार्ग के पास खनिज गिट्टी डस्ट का बगैर वैधानिक अभिवहन पारपत्र के अवैध परिवहन करते हुये पर जाने पर डंपर क्रमांक MH40N7599 को जप्त कर चौकी प्रभारी सांवरी की अभिरक्षा में आगामी आदेश पर्यंत सुरक्षार्थ रखा गया। इन वाहनों पर खनि नियमाधीन प्रावधानों के अनुसार खनिज का अवैध परिवहन किए जाने से प्रकरण दर्ज किया जाकर निर्णय के लिये कलेक्टर न्यायालय के समक्ष प्रकरण प्रेषित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही खिरसाडोह में खनिज मिट्टी का अवैध उत्खनन पाये जाने पर निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत माप और पंचनामे की कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान जांच दल में सहायक खनि अधिकारी श्री महेश नगपुरे, खनि निरीक्षक श्री विवेकानंद यादव और राजस्व विभाग का अमला शामिल था।