राज्य स्तरीय कार्यशाला व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

रिपोर्टर सुभाषिनी बोहत गोदरे
सिरोंज। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश लटेरी इकाई द्वारा पत्रकारो की राज्य स्तरीय कार्यशाला एंव पत्रकार सम्मान समारोह व पत्रकारो पर हो हमलो को लेकर विचार मंथन के लिए चौरसिया पैलेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जम्प के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूण सक्सेना,प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन सैनानी,जम्प के जिला अध्यक्ष तोषमणी पंथी कन्ना भैया,प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट सुभाष बोहत,भाजपा के वरिष्ठ नेता भैरू सिहं जादौन,मण्डल अध्यक्ष राम गुलाब राजोरिया,आंनदपुर मण्डल अध्यक्ष आशीष शर्मा, कांग्रेस नेता जंडेल सिंह जादौन,बालाराम रघुवंशी,वरिष्ठ पत्रकार श्याम चतुर्वेदी की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जम्प के प्रदेश अघ्यक्ष डॉ अरूण सक्सेना ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है,शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में घट रही घटनाओं से समाज को अवगत कराता है। सरकारी व्यवस्थाओं की कमियों को उजागर कर अपनी कलम की छेनी से साहसिक शब्दों को गढ़कर सरकार को जनहित में कार्य करने को मजबूर करता है एवं समाज में अलख जगाने का कार्य करता है। अपनी जान जोखिम में डालकर भ्रष्टाचार एवं लाल फीताशाही के खिलाफ कलम का प्रयोग कर समाज एवं सरकार को रूबरू कराने का कार्य करता है। किंतु निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकार के लिए सुरक्षा के कोई मानक नहीं होने से पत्रकार जगत में रोष रहता है। इसी को लेकर आगामी 26 मार्च को जंप के तत्वाधान में दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें सभी पत्रकारों की उपस्थिति अनिवार्य है।
*सकारात्मक भूमिका निभाकर हमेशा पत्रकारों ने किया है संघर्ष -* जम्प के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन सैनानी ने कहा कि लटेरी जैसी छोटी सी जगह में पत्रकारो का यह ऐतेहासिक कार्यक्रम वास्तव में सराहनीय है। लटेरी जम्प ब्लॉक के अध्यक्ष प्रशांत कटियार,शैलेन्द्र रघुवंशी,पवन अहिरवार सहित उनकी 20 सदस्यीय टीम ने पत्रकारिता के क्षेत्र में एक ऐसा ऐतेहासिक कार्यक्रम का आयोजन करकर एक नई अलख जगाई है। इस कार्यक्रम में लटेरी के भाजपा,कांग्रेस नेताओं के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियो का मीडिया से लगाव देखकर बडा अच्छा लगा। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष बोहत ने कहा कि शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण हर जगह पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से भ्रष्टाचार को उजागर करता है। भ्रष्टाचार की लडाई लडते समय पत्रकारो को विभिन्न परिस्थिति का सामना करना पड़ता है। वह अपनी जान जोखिम में डालकर आम नागरिको को न्याय दिलाता है। वही जम्प के जिला अध्यक्ष तोषमणी पंथी ने कहा कि पत्रकारों ने कलम की विश्वसनीयता कायम की है। और देश पर जब-जब संकट आया, पत्रकारों ने सकारात्मक भूमिका निभाकर हमेशा संघर्ष किया है।
*सच को कायम रखने के लिए संघर्ष करते है पत्रकार -* इस अवसर पर पुलिस एसडीओपी अजय मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार देश और समाज के सजग प्रहरी हैं, जो हमेशा सच को कायम रखने के लिए संघर्ष करते हैं। न्यायालय भी इनकी खबरों पर संज्ञान लेकर जनहित, राष्ट्रहित में न्याय करता व निर्णय लेता है। वही उन्होने कहा कि मेरे प्रशासनिक काल में मुझे मीडिया ने हमेशा गरीब जनता की मदद करने के लिए सहयोग किया है और न्याय के लिए हमेशा पत्रकारो ने लड़ाई लडी है। इस मौके पर लटेरी जम्प के ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत कटियार ने कहा कि पत्रकारो की सुरक्षा व कानून बनाने की मांग को लेकर आगामी 26 मार्च को जंप के तत्वाधान में दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें सभी पत्रकारों की उपस्थिति अनिवार्य है। क्योकि पत्रकार समाज का वह आईना है जो समाज को सच्चाई दिखाता है। यदि ऐसे ही उस आईने पर हमले होते रहें तो पत्रकार अपना काम कैसे करेगें।
*लन्दन बुक ऑफ अवार्ड मिलने पर किया गया सम्मान -* जम्प के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूण सक्सेना को पिछले दिनो दिल्ली में लन्दन बुक ऑफ अवार्ड से सम्मानित होने पर लटेरी जम्प के ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत कटियार के नेतृत्व में अनेको साथियो ने जम्प के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूण सक्सेना का सम्मान किया गया। इस मौके पर जम्प के प्रदेश अध्यक्ष श्री सक्सेना ने कहा कि यह सम्मान मेरे अकेले का सम्मान नही है। यह सम्मान हर उस पत्रकार का है जो भ्रष्टाचार और सच्चाई की लडाई लडता है और सच्चाई का आईना दुनिया को दिखाता है। मेरी नजर में तो हर वो पत्रकार हीरो है जो कि सच्चाई की लडाई लडकर न्याय की बात करता है।
*कार्यक्रम में इनका हुआ सम्मान -* लटेरी जम्प ईकाई द्वारा कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव महेन्द्र शर्मा,सचिव डॉ कमल आलोक प्रसाद,प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन सैनारी,वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट सुभाष बोहत,जम्प के जिला अध्यक्ष तोषमणी पंथी कन्ना भैया,जिला पंचायत के पूर्व सदस्य माखन सिंह जादौन,एडवोकेट गिरजा प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश साहू,मण्डल अध्यक्ष राम गुलाम राजोरिया,लक्ष्मण सिंह बघेल,राजकुमार बघेल,भारत सिंह राजपूत,महेन्द्र राजपूत,जंडेल सिंह जादौन,राम कुमार भार्गव,बालाराम रघुंवशी,थान सिंह,राम कुमार भार्गव सहित प्रशासनिक अधिकारी पुलिस एसडीओपी अजय मिश्रा,तहसीलदार जगन प्रसाद सौर,नायब तहसीलदार हेमन्त अग्रवाल,थाना प्रभारी जय कुमार सिंह,बीएमओ डॉ अभिषेक उपाध्यक्ष व गुना,आरोन,सिरोंज,विदिशा,बासौदा के पत्रकार गणों का कार्यक्रम में भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी राजेश राजपूत द्वारा किया गया।
26 मार्च को दिल्ली पहुचेंगें लटेरी जम्प के साथी -* लटेरी जम्प के ब्लॉक अध्यक्ष प्रंशात कटियार के नेतृत्व में दर्जनो पत्रकार दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित विशाल प्रदर्शन में भाग लेकर पत्रकारो के हितो की आवास उठाएंगें। उन्होने कहा कि 26 मार्च के आंदोलन हेतु 1 दिवस पूर्व दिल्ली पहुंचा जाएगा और तय समय सीमा में अपना धरना आंदोलन पूर्ण किया जाएगा। दिल्ली जाने के लिए लटेरी जम्प के समस्त साथी तन मन धन से सहयोग कर रहें है