उज्जैन जिले के खाचरोद नगर में कुछ अ सामाजिक तत्वों एव लव जिहाद को लेकर हिंदू समाज द्वारा पुलिस थाना का घेराव कर ज्ञापन दिया गया।

रिपोर्ट गिरधारी लाल गेहलोत।
उज्जैन जिले की तहसील खाचरोद नगर में आज लव जिहाद अ सामाजिक तत्वों को ले कर हिंदू समाज द्वारा पूरे नगर में हजारों की सख्या में रैली निकाल कर खाचरोद पुलिस थाना में घेराव कर एसडीओपी मैडम प्रजापति खाचरोद थाने के प्रभारी साब को ज्ञापन दिया गया व भेरूलाल टांक जी योगेश भेरागी जी दयाराम जी धाकड़ अखिलेश शर्मा प्रकाश राठौड़ कालू रघुवंशी जी सूर्य प्रकाश पप्पू शर्मा पार्षद जी प्रहलाद शर्मा पहलवान गुरु जी जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल पाटीदार प्रवीन नायक एव सब हिंदू समाज संगठन के उपस्थित थे