खेतों में बिखरा पीला सोना गेहूं फसल पककर तैयार, बेहतर उत्पादन की उम्मीद कटाई में जुटे किसान

रिपोर्टर दिनेश समाधान
बिस्टान।अंचल में रबी की फसल पककर तैयार हो गई है।पिछले कुछ दिनों से फसलों की कटाई का दौर शुरू भी हो गया है।फसलों की कटाई के साथ निकलवाई और बाजार में पहुंचाने के क्रम भी रोज रोज बने हुए हैं।क्षेत्र में रबी फसल की बुवाई तकरीबन 30 हजार हेक्टेयर में हुई होने की जानकारी मिली है।
मौसम का भरपूर साथ मिलने से इस बार गेहूं की अधिक पैदावार होने की उम्मीद है।खेतों में इन दिनों रबी फसल लहलहा रही है।गेहूं फसल के पककर तैयार होने से दूर-दूर तक खेतों में पीलापन छाया हुआ है।गेहूं के पौधों पर बालियां खूब लगी हुई है।दाने भी पुष्ठ हैं।किसान जगत इसे लेकर उत्साहित भी है।गौरतलब है कि अंचल में अमूमन 15 मार्च के बाद गेहूं फसल की कटाई शुरू होती है।ऐसे में होली के बाद फसल की कटाई में और तेजी आने की उम्मीद है। शुरुआती काल से ही रबी मौसम में किसानों को अनुकूल परिस्थितियों का साथ मिला है।जिससे फसल उत्पादन बेहतर होने की संभावना है।गेहूं फसल का उत्पादन 18 से 24 क्विंटल प्रति एकड़ मिलने की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है।
बिस्टान।मशीनों से गेहूं कटाई की जा रही है।