काटकूट के जंगल में सीता पूरी देवास के युवक की मौत से फैली सनसनी

रिपोर्टर कालूराम जाट
बड़वाह।काटकूट पुलिस चौकी के अन्तर्गत कनाड़ नदी से लगे पीपलघाट के घने जंगल में बुधवार को एक युवक की मौत की सूचना मिलने पर काटकूट पुलिस द्वारा बताये गये घटना-स्थल पर पहुंच कर युवक की मौत की पुष्टि की जाकर युवक का नाम सुरेश पिता पिदू उम्र 35 जाति बारेला होकर देवास जिले की ग्राम सीता पूरी का निवासी होकर घर पार्टी मनाने का बोलकर काटकूट के जंगल में आया था जहां अज्ञात कारणों से युवक की मौत हो गयी पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम बुधवार को बड़वाह स्वास्थ्य केंद्र में कराया जाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया जाकर मामले की जांच पुलिस चौकी प्रभारी अजय झा द्वारा की जा रही है