श्री सनातन धर्म मंडल भानपुरा की वार्षिक बैठक सम्पन्न, सर्वसहमति से अध्यक्ष बने अनिल राठौर

रिपोर्ट: राजेश राठोर
भानपुरा : नगर की सबसे प्रमुख संस्था श्री सनातन धर्म मंडल भानपुरा की वार्षिक बैठक दिनांक 12 मार्च 2025 को प्रेमग्रन्थ गार्डन में आयोजित की गई| बैठक का शुभारंभ परम्परानुसार प्रभु श्री राम के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के वाचन के साथ किया गया, तत्पश्चात श्री सनातन धर्म मंडल के सचिव भीमसेन वधवा द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था का पूरे वर्ष का लेखा जोखा सुनाया गया|
मंडल को मजबूती प्रदान करने हेतु उपस्थित सभी समाज अध्यक्षों एवं गणमान्य सदस्यों से राय शुमारी करते हुए संगठन में वार्षिक सदस्यता अभियान, नगर में प्रभातफेरी निकालने एवं आगामी उत्सवों को भव्य बनाने हेतु विषयों पर चर्चा हुई, तत्पश्चात श्री सनातन धर्म मंडल एवं युवा इकाई अध्यक्ष सुरेश सेठिया एवं दियांशु भाना द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिया गया| मंडल के नए अध्यक्ष पद हेतु डीमर माली समाज के अध्यक्ष गोवर्धनलाल खुराडीया द्वारा अनिल राठौर के नाम का प्रस्ताव रखा गया| जिस पर उपस्थित सभी समाज अध्यक्षों द्वारा अपनी सहमति देते हुए अनुमोदन किया गया | नवनियुक्त अध्यक्ष को पूर्व अध्यक्ष सुरेश सेठिया द्वारा माला पहनाकर संगठन को ऊंचे आयाम स्थापित करने हेतु बधाई दी| श्री राठौर द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के इस पवित्र पद की गरिमा बरकरार रखते हुए नगर में नए आयाम स्थापित करने के लिए सबको साथ लेकर चलने का वादा किया।