ज्ञापन नहीं लिया तो अभद्रता पर उतारू हुए सी एच ओ डी आई ओ को जान से मारने की धमकी

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी राजगढ़ जिला अस्पताल में सीएमएचओ के कार्यालय में बुधवार शाम 4:00 बजे हंगामा खड़ा हो गया कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए जिले के सबसे ज्यादा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आए थे सीएमएचओ डॉक्टर किरण वाडिया की गैर मौजूदगी में ज्ञापन लेकर जब जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर एलपी भकोरिया के चेंबर में पहुंचे टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर भकोरिया ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया बोले बोले सी एम एच ओ को ज्ञापन दीजिए इसी बात पर बहस हुई और थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ इसी क्रम में बाद में दो सी एच ओ मैं टीकाकरण अधिकारी से लिखित में माफी मांगी अपने माफी नाम में कचनारिया के सी एच ओ डॉक्टर विजय करोरिया एवं कांसोर कलाके डॉक्टरअशोक चौधरी ने माफी मांगी अपने माफ़ी ना में लिखा जो विवाद हुआ उसकी हाथ जोड़कर माफी चाहते हैं जब यह विवाद हुआ उस समय सीएमएचओ कार्यालय के अलग-अलग शाखा के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे विवाद के दौरान डॉक्टर भाकोरिया ने पुलिस को बुला लिया था डॉक्टर भगोरिया ने ज्ञापन लेने से इनकार किया तो उन्होंने आवक जावक शाखा में ज्ञापन की कॉपी जमा की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन के अध्यक्ष रामबाबू वर्मा ने बताया कि एएनएम की गैर मौजूदगी में कई सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी टीकाकरण कर रहे हैं इसके बदले मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 525 रुपए उन्हें नहीं दी जा रही है इसके अलावा हर माह क्लेम की जाने वाली राशि की रकम भी उन्हें नियमित तौर पर नहीं दी जा रही है इसके लिए सीएमएचओ कार्यालय में बैठे अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदार हैं इन्हीं मांगों के लिए सीएमएचओ के कार्यालय आए थे
,, सूचना पर मैंने सीएमएचओ कार्यालय में पुलिस फोर्स भेज दिया था सभी को पुलिस थाने में लेकर आने का बोला था जब पुलिस वहां पहुंची तो आपस में उनका राजीनामा हो गया था, यू, एस मुका ती कोतवाली थाना प्रभारी राजगढ़