लवकुश नगर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय,में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई होली

रिपोर्ट जावेद खान
होली सिर्फ त्यौहार नहीं है यह एक संदेश है- ब्रह्माकुमारीज
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आज सुबह, होली का कार्यक्रम जिसमें सभी भाई बहनों ने मिलकर ईश्वरीय महावाक्यों, का श्रवण करते हुए, अपने अंदर की एक-एक बुराई को खत्म करने का, संकल्प लिया, बहन सुलेखा ने ईश्वरीय महा वाक्य सुनाते हुए कहा कि होली का आध्यात्मिक
रहस्य, है की होली अर्थात बीती बातों का ना चिंतन करना है ना वर्णन करना है होली माना, बीती सो बीती, होली सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि एक संदेश है, एक संदेश जो हमें जागृत होने , शुद्ध होने, और जीवन को सच्चे रंगों से, भरने के लिए कहता है, तो इस बार रंगों से बढ़कर आत्मा के प्रकाश को बढ़ाएं,, ऐसी होली मनाएं, जो हमारे जीवन में सच्ची खुशी आनंद पवित्रता एकता को लाए, क्योंकि अंत में हमारे चेहरों के रंग तो फीके पड़ जाएंगे, लेकिन सद्गुणों के रंग तो हमेशा बने रहेंगे, सभी भाई बहनों ने मिलकर होलिका में होलिका में अपने एक-एक बुराई को अंतर्मन से निकाल कर स्वाहा किया फिर सभी ने प्रतिज्ञा की कि हम भी भक्त प्रहलाद की तरह ईश्वर पर विश्वास बनाए रखेंगे चाहे कितनी भी कठिन परिस्थितियों हो एक बल ,एक भरोसे पर रहेंगे, फिर सभी भाई बहनों को बहन सुलेखा ने तिलक लगाया और कहां कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है बहन उषा,ने सभी को होली की बधाई देते हुए,सभी को प्रसाद वितरित किया, इस अवसर पर नगर के काफी मात्रा में भाई-बहन ने शामिल हुए, हैं सभी भाई बहनों ने एक दूसरे को गले लगा कर बधाइयां दी फिर कार्यक्रम समाप्त हुआ ।