शासकीय स्वरोजगार योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को दिलाएं लाभ-कलेक्टर

संभागीय ब्यूरो चीप शिवलखन शुक्ला
शहडोल/अनूपपुर 13 मार्च 2025/ कलेक्टर हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें इस वित्तीय वर्ष के लिए प्राप्त लक्ष्य, संबंधित एजेंसियों द्वारा बैंकों को प्रेषित प्रकरण और उनमें स्वीकृति तथा हितग्राहियों को वितरण की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को शासकीय स्वरोजगार मूलक योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होंने कहा कि जिले में अगले 15 दिवस में कड़ी मेहनत कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को चिन्हित कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अजीत नाम्बियार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, उप संचालक पशुपालन विभाग, सहायक संचालक उद्यानिकी, सहायक संचालक कृषि विभाग सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सभी हितग्राहीमूलक ऋण योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने तथा सभी योजनाओं में विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्य अनुरूप शत प्रतिशत लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों में आने वाले जिले के सामान्य लोगों से सभी बैंक कर्मियों को सहयोगात्मक एवं सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, विश्वकर्मा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुद्रा योजना, मत्स्य संपदा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वनिधि योजना एवं अन्य हितग्राही मूलक ऋण योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों के लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने मत्स्य पालन एवं पशुपालन करने वाले किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने में हो रही समस्याओं के निदान हेतु भी निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने पीएमएफएमई के तहत सोलर कोल्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि कोल्ड स्टोरेज के प्रोजेक्ट को मंजूर किया जाए तथा इससे लोगों को लाभान्वित किया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्व सहायता समूह के सदस्यों को उनकी आवश्यकता अनुसार ऋण मुहैया कराया जाएं उन्हें जिले में नए-नए नवाचार करने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित भी किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा की तथा लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इसी प्रकार बैठक में कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के केसीसी की स्थिति की समीक्षा की तथा आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना के प्रगति की भी समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने मत्स्य विभाग अंतर्गत मत्स्य पालन के केसीसी की स्थिति की समीक्षा करते हुए सहायक संचालक मत्स्योद्योग विभाग से जानकारी प्राप्त की तथा सभी योजनाओं की सीडी रेशियो अगले पन्द्रह दिवस के अंदर बढ़ाने के निर्देश दिए।