प्राण प्रतिष्ठा उत्सव घर-घर पहुंचा अवध का अक्षत, अयोध्या से आये अक्षत कलश को कराया नगर भ्रमण

रिपोर्ट -विष्णु प्रसाद
दबंग केसरी न्यूज़
चौमहला ! गंगधार उपखंड क्षेत्र के गांव ढाबला मे अवध से आए अक्षत कलश को नगर भ्रमण करवाया! बता दे की 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रहा है! इसका न्योता देने के लिए अयोध्या से अक्षत कलश भेजे गए!जहाँ शुक्रवार को राम भक्तों ने एकत्रित होकर श्री राम मंदिर से विशेष कलश पूजन के बाद गांव के विभिन्न मार्गो से होकर यात्रा निकाली गई और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का गांव वासियो को आमंत्रण दिया गया।
अक्षत का जगह-जगह भव्य स्वागत फूलों के द्वारा किया गया!जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आतिशबाजी के साथ बड़ी संख्या में रामभक्तों ने प्रभु राम के जयघोष लगाए। भव्य यात्रा के साथ पंडित जगदीश शर्मा, ईश्वर सिंह, गोपाल सिंह,गोवर्धन सिंह,अजय सिंह, दशरथ सिंह, शंभू सिंह, सुरेश सिंह, भगवान लाल राठौर सहित समस्त ग्रामवासी ने भाग लिया!