पहली बार दमोंह कृषि उपज मंडी में गेंहू खरीदी की गई शुरुआत,अब किसान मंडी लाकर आपनी गेंहू की फसल बेच सकता है

रिपोर्ट/अर्जुन सिंह लोधी
दमोंह/ लंबे समय से दमोंह ज़िले के किसानों की मांग थी कि अन्य फसलों कि तरह गेंहू फसल की भी खरीदी की जाए और वह मांग पूरी हुई और कृषि उपज मंडी दमोंह मैं पहली वार गेंहू खरीदी की शुरुआत की गई,किसानों भाइयों मैं काफी खुशी देखने को मिली व्यापारी संघ के द्वारा पूजन अर्चन व नारियल श्री फल तोड़ कर नए गेंहू की शुरुआत की साथ ही जो किसान बंधु गेंहू की फसल लाया था व्यापारी संघ द्वारा उसका भी सम्मान किया गया,अब किसान भाइयों को इधर -उधर बिचौलियों को नहीं देना पड़ेगा, अब सीधे किसान मंडी ले जाकर किसान आपनी गेंहू की तुलाई करा सकता है, वही व्यापरियों ने किसान भाइयों के लिए बताया आप अपनी गेंहू की फसल ट्रेक्टर ट्रालियों मैं खुल्ला भरकर लाए जिससे किसान एवं व्यापारी को काफी सहूलियत होगी और ट्रॉली मै खुल्ला गेंहू की तुलाई धर्म कांटे से की जा सकती हैं इस तरह से किसान का पैसा और समय दोनों बच सकता है।
किसानों एवं व्यापरियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया किसान मोर्चा एड-हरिश्चंद्र गुड्डू पटेल का किसानों की इस मांग में आपका काफी सहयोग रहा।