नवनिर्वाचित सरपंच,उपसरपंच और पंचों ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया होली ,न्योता भोजन भी खिलाया

रिपोर्टर खेमचंद जैन
शासकीय प्राथमिक कोकड़ी,संकुल सेमरिया विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में नव निर्वाचित सरपंच, उपसरपंच और पंचों ने स्कूल के बच्चों के साथ होली मिलन समारोह में शामिल होकर हर्षोल्लास के साथ रंगो का त्योहार मनाकर खुशियों का बौछार किया।शाला परिवार की ओर शिक्षको और छात्रों, संकुल समन्वयक ने स्वागत किया।होली मिलन के अवसर पर प्रधानमंत्री सुपोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत न्योता भोजन का आयोजन पंचायत की ओर से किया गया, जिसमे बच्चो को अतिरिक्त पोषक आहार के रूप में अंगूर,केला,लड्डू,काजू बादाम खिलाया गया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई के सरपंच श्री मती दीपा महिलांग,उपसरपंच श्री विजय कुमार बघेल, सीएमसी अध्यक्ष श्री मती नोमिन डहरिया,संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल, प्रधान पाठक खिलेंद्र कुमार बघेल,शिक्षक सूर्यप्रकाश सोनकंडे,आंगन बाड़ी कार्यकर्ता बेला महिलांग,पंचगण उर्मिला डहरिया,योगेश कुमार बघेल,
नरोत्तम सिंह,मीला बाई बारले,अरविंद सिंह बंजारे ,ललित बघेल, बिंदु ,भूपेन्द्र कुमार ,संतोषी घृतलहरे,ललिता देशलहरे ,मनमा साहू,पायल पदाम ,बिसवंतीन बाई रात्रे ,प्रमोद निषाद ,ओमकार महिलांग ,सुरेंद्र सिंह महिलांग, लक्षण कुर्रे,समस्त रसोईया, एवम् ग्रामीण जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।इस आयोजन के ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई के जन प्रतिनिधियों को शाला परिवार की ओर से होली की शुभकामनाए देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं किए।