वी वी एम कान्वेंट स्कूल में ग्रैंड एग्जीबिशन का आयोजन किया गया

रिपोर्टर प्रयाग
हिसार। सातरोड खास बी एच् पी कॉलोनी में स्थित वी वी एम कान्वेंट स्कूल में ग्रैंड एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस एग्जीबिशन के अंदर सभी बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार करें इनमें कुछ मॉडल तो ऐसे थे जो वेस्ट मटेरियल से बनाए गए थे लेकिन उन बच्चों ने वेस्ट मटेरियल से वर्किंग मॉडल भी तैयार किये जिसमें बिग सिटी बहुत ही अच्छा मॉडल था, इसके साथ बिना पानी के कैसा रहता है जीवन, छोटे बच्चों ने मंदिर, मस्जिद और चंद्रयान-3आदि मॉडल तैयार किये नन्हे मुन्नों ने विभिन प्रकार की वेशभूषा में डायलॉग बोलकर समा बांध दिया जिसमें फौजी, पुलिस, पंजाबी संस्कृति, राजस्थानी संस्कृति आदि दर्शाये और भारत माता की वेशभूषा में भारत माता की जय के नारे लगाये और उन्होंने डायलॉग भी बोले जिसके कारण एक बार तो स्कूल में जो पेरेंट्स आए वो बच्चों के मॉडल को देखते ही रह गए।इसमें बच्चों ने विज्ञान संबंधित मॉडल जैसे रिमोट कार, बोटल रॉकेट, सिटी हॉस्पिटल, डे नाईट विजयन,ज़ू, वायर गेम, फैक्ट्री, रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल तैयार किये। स्कूल की मुख्य अध्यापिका मोनिका ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया।