कार – पिक अप को टैंकर ने टक्कर मारी 8 की मौत

रिपोर्टर रामनारायण पाटीदार
धार. जिले के बदनावर – उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात में एक गैस टैंकर ने कार ओर पिक अप को इतनी जबरजस्त टक्कर मारी कि दोनों वाहन के 8 लोगों कि मौके पर ही मौत हो गई। और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गैस टैंकर रांग साइड से आ रहा था।
टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि फंसे लोगों को क्रेन की मदद से निकाला गया। कार सवार ए यू स्मॉल फाइनेंस कंपनी के थे। जो इंदौर मीटिंग से वापस घर लौट रहे थे।
घायल में जगदीश पिता रामेश्वर बैरागी (50,) दीपक पिता दुर्गाराम जाट और (30) ओर लिखाराम पिता मांगीलाल जोधपुर घायल हुए।
पिकअप सवार बना उर्फ लालसिंह, अनूप हनुमान राम जाट, ओर जितेंद्र श्रीराम जाट की मौत हो गई। कार सवार गिरधारी पिता नंदलाल मखीजा मंदसौर, अनिल सत्यनारायण व्यास नामली, वीरम प्रभुलाल धनगर सीतामऊ, ओर चेतन पिता दिलीप बाघरवल मंदसौर है।
मिली जानकारी अनुसार रात 11 बजे के करीब इंडेन गैस टैंकर जी जे 34ए व्हाय 8769 उज्जैन की तरफ जा रहा था। बदनावर उज्जैन बाय पास पर टैंकर रांग साइड से चल रहा था। पहले टैंकर ने पिकअप को टक्कर मारी उसके बाद पीछे से आ रही कार एम पी 14 सीडी 2552 को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि पिकअप में फंसे लोगों को डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका । टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।