ग्राम लोंदी में किसान के गेहूं के खेत में लगी आग पांच एकड़ से अधिक के गेहूं जल कर राख

रिपोर्ट प्रेम कुण्डले
बड़वाह /बड़वाह जनपद के आखरी गांव लोंदी में दो किसानो के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई, जिससे उनकी पूरी फसल जलकर राख हो गई। यह घटना दोपहर के समय हुई, जब तेज धूप और हवा के कारण आग ने तेजी से पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया। ग्राम जीरभार के क़रीब 300 से 400 किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और प्रशासन को सूचित किया। कसरावद से फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग ने खेत को पूरी तरह जला दिया था। किसान पर्वत सिंग कड़वाजी और मुकेश कड़वाजी ने बताया कि लगभग 5 एकड़ से ज्यादा जमीन के गेहूं जल कर राख हो गए है।
जिससे किसानो को भारी नुकसान हुआ। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, किसी अन्य अज्ञात कारण से आग लगी। पटवारी विकाश रनसोरे ने मौके पर पहुंच कर सर्वे कर जायजा लिया और बताया कि लगभग 5 एकड़ जमीन थी। प्रकरण बना कर तहसील में जमा कर जो भी राशि शासन से तय होगी वो किसान को मिलेगी।
किसानों ने प्रशासन से मांग की कि नुकसान का जायजा ले कर किसानो को उचित मुआवजा दिया जाय। इस घटना से किसान बेहद दुखी हैं, क्योंकि फसल कटाई के लिए तैयार थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और किसानों को सहायता दी जाए।