तीन दिवसीय संत शिरोमणि गुरुघासीदास जयंती समारोह कुम्हारी में मनाया गया

रिपोर्ट: आशीष पटेल
तीन दिवसीय संत शिरोमणि गुरुघासीदास जयंती समारोह मनाया गया।जिसमें बसपा प्रदेशाध्यक्ष श्याम टण्डन जी अपने कार्य कर्ताओं के साथ आरती पूजा में सामिल हुआ।और संत गुरुघासीदास जी और बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवनी परिचय के बारे बताया गया। और
उनके विचारों को जन जन तक बताया ।
कक्षा दसवीं के छात्रा राखी नवरत्न पिता राजेंद्र नवरत्न समस्त सतनामी समाज द्वारा 2000 रूपए का पुरस्कार दिया गया। जहां पर गांव के समस्त मानव समाज के सभी सदस्य भी उपस्थित थे। सरपंच लक्ष्मी नारायण पटेल,पंच शंकर पटेल, नवीन पटेल साधराम पटेल, नोडल अधिकारी उमाकांत नवरत्न, प्रदीप नवरत्न,राम खिलावन नवरत्न, उमेन्द्र नवरत्न, जिला चीफ रिपोर्टर आशीष पटेल।