पार्थ फाउंडेशनस नें बच्चो के साथ मनाई होली

रिपोर्टर : सुमित कुमार
पार्थ फाउंडेशन ने चोइथराम मंडी इंदौर के पास स्थित बस्ती में बच्चों के साथ होली मनाई। इस अवसर पर संस्था द्वारा बच्चों को पिचकारी और मिठाई का वितरण किया गया।
होली का आयोजन
पार्थ फाउंडेशन ने चोइथराम मंडी में काम करने वाले परिवार के बच्चों के साथ गुलाल और फूलों के साथ होली खेली। इसी के साथ बच्चों के साथ कई खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।
*बच्चों को उपहार*
सभी बच्चों को पिचकारी, मिठाई और नमकीन भी संस्था द्वारा वितरित किए गए। पार्थ फाउंडेशन से श्रीमती मीरा वर्मा ने बच्चों को होली से जुड़ी पौराणिक कथा भी सुनाई।
*सुरक्षित होली मनाने की अपील*-
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो से सुमित कुमार व ज्योति परमार भी इस आयोजन में उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों के पालकों से होली सुरक्षित रूप से मनाने संबंधित चर्चा की और सभी को नशे जैसी आदतों से दूर रहने, परिवार के साथ त्योहार मनाने एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहने की समझाइश दी।