पलक बक्शी ने किया नाम रौशन, UCEED में हासिल की रैंक

संवाददाता लोकेश मालविया
पिपरिया/नर्मदापुरम। भारतीय आधुनिक व नवीन कला को प्रोफेशन व करियर बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा UCEED मे पिपरिया नगर की होनहार बिटिया पलक बक्शी ने देशभर के परीक्षार्थियों के बीच उत्कृष्टता दिखाते हुए ( 4910 ) वीं रैंक हासिल कर नर्मदापुरम जिला समेत प्रदेश को भी गौरवान्वित कर दिया है। पलक की इस उपलब्धि पर परिवार समेत नगर मेभी हर्ष है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बक्शी परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई । जानकारी लगने के बाद पलक के घर शुभकामनाएं व बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पलक इस परीक्षा को पास करने वाली नगर की पहली बिटिया हैं।
क्या है UCEED परीक्षा.
UCEED, जिसका पूरा नाम है “अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिज़ाइन”, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Des) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए होती है। यह परीक्षा प्रतिवर्ष वर्ष आयोजित की जाती है जिसमें 12वीं के समकक्ष विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी निकट भविष्य में ग्राफिक डिजाइनर एवं अन्य कला से संबंधित क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के द्वारा बेहतर नौकरी एवं अन्य स्वयं का बिजनेस कर सकते है। यह परीक्षा कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को और कुशल बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए बेहतर मार्ग है जिसका चयन करके वह आधुनिक जीवन में खुको नई राह दे सकते हैं। निश्चित ही पलक बक्शी ने इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर युवाओं को UCEED परीक्षा के महत्व को तो बतलाया ही है साथ ही कला के क्षेत्र में अपना करियर स्थापित करने वाले विद्यार्थियों को इस परीक्षा के लिए प्रेरित किया भी किया है। दबंग केसरी परिवार पलक बक्शी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।