मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से सक्षम कार्यक्रम अंतर्गत

रिपोर्टर विश्वजीत सेन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत मनावर विकासखंड में किशोर किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए मध्यप्रदेश के सभी 20 जनजातीय जिलो में जनजाति कार्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा 21 वी सदी के जीवन कौशल के सफल क्रियान्वयन हेतु नॉलेज पार्टनर के रूप में मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया ,
विकासखण्ड मनावर मे नई शिक्षा नीति के अंतर्गत “सक्षम” कार्यक्रम के अंतर्गत”जीवन कौशल विकास” के संबंध में सामाजिक युवा नेतृत्वकर्ता का ग्रामीण स्तर पर स्वयं सेवक के रूप मे चयनित कर ब्लॉक मैनेजर श्रीमती राजनंदनी चौहान द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन प्राथमिक विद्यालय डोंचा में किया गया, जिसमे विकासखंड के अलग अलग गांव से एक एक स्वयं सेवक की सामाजिक समस्याओं पर समझ व युवाओं द्वारा इन समस्याओं को खत्म करने की पहल पर समझ विकसित की गई ,
इसी के पश्चात् समुदाय में नेतृत्व करना और एक जागरूक युवा के रूप में समुदाय के लिए किए जाने वाले सफ़ल प्रयासों पर चर्चा , संविधान,बल संरक्षण, बालकेबिनेट, शाला प्रबंधन समिति जैसे मुख्य विषयों पर चर्चा की गई।
उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों की सक्षम कार्यक्रम पर समझ विकसित की और गतिविधियों के माध्यम से जीवन में आने वाले विभिन्न कठीन परिस्थितियों के बावजूद दूसरों कि भावनाओं का सम्मान करते हुए कैसे हम जीवन को आसान बनाएं एवं बच्चों को भी सहज एवं सरल जीवन जीने हेतु प्रेरित कर सकें इन विषयों पर कौशल आधारित कार्यक्रम संपन्न किया, सभी के सहयोग एवं पूर्ण सहभागिता के साथ इस प्रशिक्षण को सफल बनाया गया ।