नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेंद्र सिंह के द्वारा नगर पंचायत मैं साफ सफाई किया गया,तथा एनएमडीसी के द्वारा भी साफ सफाई किया गया नगर को लोडिंग प्लांट एरिया को

रिपोर्ट/वीथिका सरकार
कल जो खबर उठाई गई नगर की स्वच्छता के विषय में, किरंदुल 4 नंबर चौक में गंदगी की अंबार लगी हुई थी, उसके बारे में,कल सभी से चर्चा हुई उस विषय में किरंदुल और रोड में जो कचरा और गंदगी बदबू है, उसको संज्ञान में लेकर सभी उस पे साफ-सफाई में ध्यान दें, और नगर को स्वच्छ करें कल नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेंद्र सिंह से भी बात हुई उन्होंने भरोसा दिया, कि हम यथा संभव किरंदुल को नगर को स्वच्छ करेंगे,और आपके द्वारा जो जानकारी दी गई है यथा संभव हम चार नंबर अन्य क्षेत्र को की साफ सुथरा करेंगे, तो आज चार नंबर जो की कोड़ेनार पंचायत में आता है उस एरिया,इसके बारे में कल सभी से चर्चा हुई, और रूबी शैलेंद्र सिंह नगर अध्यक्ष के नगर पालिका किरंदुल उनके द्वारा आज उस क्षेत्र को साफ सफाई किया गया है जबकि नगर पंचायत के होते हुए भी वो नगर पालिका क्षेत्र में नही आता है, फिर भी उन्होंने उसे क्षेत्र में कार्य किया साफ सफाई किया गया पालिका के द्वारा,उसके लिए उनको बहुत-बहुत ज्यादा धन्यवाद देते हैं की इस समस्या को देखते हुए वह इस कार्य को सर्वप्रथम आज ,इस अभियान में उन्होंने सहयोग दिया उसके लिय बहुत बहुत धन्यवाद उनको,और किरंदुल लोडिंग प्लांट रोड एरिया के बारे में भी बताया गया था उस क्षेत्र में भी साफ सफाई किया गया है पालिका एवं एनएमडीसी के द्वारा आज सीजीएम साहब एनएमडीसी प्रबंधक अवगत किया गया की आज वहा होलिका दहन होगा वहा साफ किया जाय उनके द्वारा और पानी से रोड को धुलाया जाय उनको इसके बारे अवगत किया गया था,उनके द्वारा भी उस एरिया को साफ सफाई किया गया तथा पानी टैंकर से पानी से भी रोड को धूलाया गया, पालिक परियोजना के द्वारा साफ-सफाई भी किया गया है,इस कार्य के लिए दोनों ही बधाई के पात्र है दोनों ही बधाई के पात्र है आगे भी हम चाहेंगे की किरंदुल क्षेत्र और नगर कोई ऐसी स्वच्छ एवं साफ बनाए रखें, और सब मिलकर प्रयास करें कि नगर में गंदगी और धूल से परेशानी किसी को ना हो,और किरंदुल शहर एक स्वच्छ एवं सुंदर नगर गंदगी मुक्त, बदबू मुक्त, और धूल मुक्त, इस शहर को बनाया जाए ताकि लोग की जन जीवन सामान्य तरीके से जी सके सभी, सभी को इस कार्य के लिए बधाई और एक बात कहना चाहेंगे आज जिस क्षेत्र को चार नंबर के मोड में जो साफ सफाई किया गया उसे काम के लिए पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद देना चाहेंगे उनका सराहनीय का कार्य रहा, किंतु इस साफ सफाई के कार्य के तत्पश्चात वहां पर फिर से गंदगी डाला गया यह बहुत ही ज्यादा गलत शर्मनाक चीज है केवल शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि दोषी नहीं है केवल उनका ही दोष देना उचित नहीं होगा, इसमें सामान्य लोगों की भी जिम्मेदारी होगी कि नगर को स्वच्छ रखें ,अपने रोड और घाट को स्वच्छ रखें, किंतु उसके बाद भी कचरा को रोड में फेंका गया आज यह आंखों देखी हाल है, अब हम चाहते हैं कि जो लोग ऐसे कार्य कर रहे हैं, जो लोग ऐसे निंदनीय कार्य कर रहे हैं, उनको दंडित किया जाए चयन करके, यह बहुत गलत चीज है सभी को इसमें आगे-आगे एक साथ होकर कार्य करना पड़ेगा नगर को स्वच्छ एवं निर्मल रखने के लिए, सबको उसे ढांचे में डालना पड़ेगा, और आगे जो गंदगी को फैलाएंगे उनको चिन्हित करके दंडात्मक कार्य का करना होगा उनके प्रति सख्त होना पड़ेगा, तभी नगर साफ एवं निर्मल रह पायेगी