राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के सात दिवसीय शिविर का सफल समापन

पत्रकार पुरुषोत्तम बंटी साहू
आज दिनांक 13/03/2025 को शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई का सफल समापन समारोह का आयोजन किया गया ।
आयोजन का आरंभ मां सरस्वती की पूजन एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर किटी मौर्य ने सभी अतिथियों के लिए स्वागत और भोजन ज्ञापित किया एवं अपने शिविर की उपलब्धियां बताते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया । तदोपरांत श्रीमती ममता नागवंशी, समाजसेविका जी ने बेटियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किया । बीजनवाडा ग्राम की सरपंच श्रीमती माधुरी पंचमसिंह बैंकर ने स्वयंसेविकाओं द्वारा घर घर जाकर सर्वे करने और सेवा कार्य के प्रति लगन की सराहना की । सरपंच प्रतिनिधि श्री पंचम ने भी विद्यार्थियों के कार्य की सराहना की और उनके योगदान की प्रशंसा की । पिपरिया की प्रथम नागरिक श्रीमती नीना नवनीत जी नागपाल, नगरपालिका अध्यक्ष ने शिविर को सफल बताते हुए स्वयं सेविकाओं को जीवन में मां के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और लगातार प्रयास करने का मूलमंत्र दिया तथा साथ ही सफलता के शॉर्ट कट न लेने की सलाह दी । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस के मेहरा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । तदोपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं अवॉर्ड प्रदान किए गए । कार्यक्रम में कंचन श्रीवास्तव, डॉ आर जी पटेल, डॉ ए के राकेशिया, प्रो एस के बघेल, डॉ अनिता सेन, डॉ राकेश दिलावरे, उदयराम पटेल सहित महाविद्यालय और पंचायत का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । शिविर में प्रतिदिन उठ जाग मुसाफिर, हरे रामा हरे कृष्णा एवं भजनों की धुन पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, प्रतिदिन दोपहर में परियोजना कार्य एवं स्वच्छता मतदाता जागरूकता बाल संरक्षण प्रदारोपण एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया साथ ही बौद्धिक सत्रों का भी आयोजन किया गया जिसमें दीक्षा व्यास चैन सिंह पटेल चाणक्य जी बख्शी, प्रीतेश भार्गव, शकुंतला मौर्य, शिबू मौर्य, घनश्याम सिंह ठाकुर, बीना दुबे ने अपनी उपस्थिति दी । प्रतिदिन शाम में समीक्षा बैठक, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया ।इस सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रतिदिन हरे रमा हरे कृष्णा, उठ जाग मुसाफिर, और अन्य भजनों को गुनगुनाते हुए प्रभात फेरी निकाली गई । इस शिविर में विभिन्न गतिविधियां जैसे मतदाता जागरूकता, बाल संरक्षण, स्वच्छता, पौधारोपण, ग्रामीणों की समस्या पर सर्वे आदि किया । दोपहर में बौद्धिक सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें दीक्षा व्यास समाज सेवी, चैन सिंह पटेल शिक्षक, चाणक्य जी बक्शी, नीलम पचौरी, शकुंतला मौर्य, शिबू मौर्य, कार्यक्रम अधिकारी घनश्याम सिंह ठाकुर, बीना दुबे, मोटीवेटर प्रीतेश भार्गव आदि उपस्थित रहे । प्रतिदिन शाम में खेल, समीक्षा बैठक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर किटी मौर्य द्वारा सभी को आभार व्यापित किया गया ।