भोगावां सिपानी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

रिपोर्ट प्रेम कुंडले
दबंग केसरी बड़वाह/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के चलते शुक्रवार को ग्राम पंचायत भोगावा सिपानी में यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें तहसील लेवल के सभी विभागों के कर्मचारी /अधिकारी सहित जन प्रतिनिधि शामिल हुए।यात्रा में शामिल विभागों के कर्मचारीयो ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और उनका लाभ लेने की प्रक्रिया समझाई।कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग ,कृषि विभाग ,महिला एव बालविकास शिक्षा विभाग, आयुष विभाग के आधिकारीयो सहित ग्राम सरपंच श्रीमति समोती बाई जनपद पंचायत सदस्य राकेश बर्मन ग्रामीण सूरजलाल टोकरिया ,कमल पटेल, योगेन पंवार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।