विधायक राजेंद्र मीणा ने बैजूपाडा व मंडावर पहुँचकर भाजपा मंडल फूलोत्सव होली मिलन समारोह मनाया

रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल
महवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र मीणा ने गुरुवार को बैजूपाडा और मंडावर में आयोजित भाजपा मंडल फूलोत्सव होली मिलन समारोह में भाग लेते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजन के साथ हर्षोल्लासपूर्वक होली का पर्व मनाया। कार्यक्रम को लेकर विधायक पहले बैजूपाडा भाजपा मंडल के लक्ष्मीनारायण मंदिर के बाहर स्थित चौक पहुँचे जहां विधायक ने भाजपा मंडल बैजूपाडा के अध्यक्ष धर्मसिंह मीना, भामाशाह केदार मीणा, गणपत सिंह राजपूत, लोकेंद्रसिंह राजपूत, पुष्पेंद्र सरपंच समेत अनेक गणमान्य नागरिकों व कार्यकर्ताओं सहित बैजूपाडा के आमजन के साथ फूलों की होली खेली तथा सभी के गले मिलकर होली और धुलंडी पर्व की अपार शुभकामनाएं दीं। विधायक ने क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए स्नेह व समर्थन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए जल संरक्षण व पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कैमिकलयुक्त रंगों से बचने और प्राकृतिक फूलों से होली खेलने का संदेश दिया।
इसके पश्चात विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंडावर मंडल पहुंचे, जहां भाजपा मंडल मंडावर के द्वारा अस्पताल रोड स्थित पंचायती धर्मशाला में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान भाजपा मंडल मंडावर के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक पहले से ही पूरे जोश व उत्साह के साथ मौजूद थे। विधायक राजेंद्र मीणा ने कार्यक्रम में पहुंचते ही सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंडावर क्षेत्र के लोगों द्वारा दिया गया अपार स्नेह और सम्मान उनके लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगो के साथ फूलों की होली खेलते हुए पानी बचाने व कैमिकलयुक्त रंगों से बचने का महत्वपूर्ण संदेश दिया, जिससे न केवल जल संरक्षण को बल मिलेगा बल्कि पर्यावरण की भी सुरक्षा होगी।
समारोह के दौरान विधायक राजेंद्र मीणा ने आमजन की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। विधायक की त्वरित जनसुनवाई और उनके प्रभावी निर्णय लेने की क्षमता को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने उनके प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में मंडावर कस्बे के गणमान्य नागरिक, भाजपा मंडल के पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे, जिन्होंने विधायक के साथ हर्षोल्लासपूर्वक होली खेलते हुए सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया।