राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ की टीम ने नशे में धुत गौ वंश को कार से टक्कर मारने वाले के विरुद्ध कराया केस दर्ज

रिपोर्टर _आकाश धाकड
भिंड ग्वालियर हाईवे मार्ग पारस फ़ैक्टरी तिराहा भारत मार्केट ग्वालियर पर 12 मार्च बुधवार को रात क़रीब 9 बजे एक सेन्ट्रो कार क्रमांक एम पी 07 सी,जी,6205 ने गौ वंश गाय को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहाँ खड़े स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ की टीम को सूचना दी टीम के द्वारा मोके पर पहुँच कर देखा गौ वंश गाय मरी हुई सड़क पर पड़ी हुई है दुर्घटना करने बालों को स्थानीय गौ रक्षकों ने पकड़ लिया गया कार में दो लोग सवार थे जो दारू के नशे में थे गौ रक्षकों के द्वारा बरेठा पुलिस चोकी में सूचना दी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर कार्रवाई की कार को जप्त कर विवेचना शुरू की