होली पर आंखों और त्वचा का करें बचाव, कैमिकल रंगों से रहें दूर डॉ. रामकुमार आमगोरिया एवं डॉ नेहा सिंह

रिपोर्ट- सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) रंग खेलने से पहले त्वचा पर बाडीलोशन या फिर क्रीम लगा लें। दमा व एलर्जी पीड़ित रंगों से दूर रहें। उन्होंने बताया कि रंगों के आंखों में जाने का खतरा रहता है। ऐसे में आंखों में जलन होने लगती है। तत्काल आंखों को पानी से धोना चाहिए। जरूरी होने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह जरूर लें। उन्होंने बताया कि दमा व एलर्जी पीड़ित रंगों से दूर रहें।तिल का तेल या सरसों का तेल लगाएं। इससे आपके चेहरे एवं बॉडी पर रंग नहीं चढ़ेगा और नहाने पर आसानी से उतर जाएगा। होठों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए अच्छा लिप बाम लगाएं, ताकि होठों पर रंग न चढ़े। बालों में तेल या जेल लगाकर उनका जूड़ा बांध लें, ताकि बालों और स्काल्प पर रंग की पकड़ ढीली रहे। अपने नाखूनों पर भी नेल पॉलिश अवश्य कर लें, ताकि रंगों और पानी से वे खराब होने से बचें और होली खेलने के बाद भी आप अपनी पहली रंगत में रहें। इसी के साथ रंगों के त्यौहार होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी