लवकुश नगर के सुनील अहिरवार का मध्यप्रदेश पुलिस में चयन, क्षेत्र में हर्ष की लहर

रिपोर्टर -विजय अहिरवार
छतरपुर*/लवकुश नगर के होनहार युवा सुनील अहिरवार ने अपनी मेहनत और लगन से लवकुश नगर मध्यप्रदेश पुलिस में चयनित होकर अपने नगर का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। बता दें कि सुनील अहिरवार ने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से इस परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया। उनकी सफलता से न केवल उनका परिवार बल्कि समस्त लवकुश नगर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस उपलब्धि के लिए नगरवासियों, परिवारजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि लवकुश नगर की सफलता क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी। उनकी इस सफलता से यह साबित होता है कि यदि सही दिशा में मेहनत की जाए तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। लवकुश नगर के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर नगर में मिठाइयां बांटी गईं । सुनील अहिरवार यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व की बात है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हम शुभकामनाएं देते हैं