गांव दान सिंह वाला में इंटरलॉक टाइलें लगाने का काम शुरू

प्रेस रिपोर्टर (मनप्रीत सिंह)
ब्लॉक गोनियाना के गांव दान सिंह वाला में मुख्य गलियों में इंटरलॉक टाइलें लगाने का काम सरपंच बंता सिंह और ग्राम पंचायत के नेतृत्व में शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में गांव दान सिंह वाला के सरपंच बंता सिंह ने कहा कि इस गली की मांग काफी समय से लंबित थी।इस पर लाखों रुपये खर्च होंगे. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क के साथ गलियों को भी इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का किया जायेगा
इस मौके पर मठ में पंचायत सैक्ट्री जशनदीप सिंह मनरेगा सैक्ट्री सुखबीर सिंह और पंच गागा सिंह, पंच जगविंदर सिंह, पंच सुमनदीप कौर और बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर मौजूद थे।