जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ सरायपाली अंतर्गतशासकीय पूर्व मिडिल स्कूल रिमझिमें आज विदाई का कार्यक्रम मनाया गया।

रिपोर्ट सरोज मिश्रा जी महाराज
शासकीय पूर्व मिडिल स्कूल रिमझि में बिदाई का कार्यक्रम अति हर्ष उल्लास से मनाया गया जिसमें हमारे 7 6 क्लास के बच्चों ने 8 क्लास के बच्चों को दिया गया बिदाई एवं अन्य संकुल के गुरुजी एवं बच्चों को स्वागत किया गया एवं गांव के सरपंच उपसरपंच तथा पचगण उपस्थित रहे एवं डी जे का प्रोग्राम किया गया था और अन्य अतिथियों के लिए छात्र छात्रा स्वागत किया गया हर्ष उल्लास से मनाया गया जिसमें हमारे 6 7 के बच्चों ने नाश्ता विवस्था रखा गया था और अन्य रंगा रंग का कार्यक्रम भी था और अन्य संकुल से आए हुए बच्चों ने भी भाग लिए और सहयोग भी किया भारत माता की जय छत्तीसगढ़ महतारी