क्या मंत्री तुलसी सिलावट ने बोला सदन में झूठ ? क्षेत्र के किसान गए रूठ !

रिपोर्टर- प्रांशु बघेल
सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा में किसानों की हकीकत कुछ और है, लेकिन सदन में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कुछ और ही तस्वीर पेश कर दी। मंत्री जी ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के तहत कमांड क्षेत्र के अंतिम छोर तक के किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया गया, और कहीं भी फसल सूखने या किसानों के आक्रोश की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि सैकड़ों किसान अब भी पानी के लिए तरस रहे हैं। संजय सरोवर भीमगढ़ बांध में पर्याप्त पानी होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच सका। फसलें सूख गईं, और किसान आंदोलन करने को मजबूर हुए। कई जगह चक्काजाम तक हुआ, पर समाधान नहीं निकला। मजबूर होकर किसानों ने अपनी गेहूं की फसल को मवेशियों के लिए खुला छोड़ दिया। मंत्री जी के बयान से किसानों में जबरदस्त आक्रोश है। किसानों का कहना है कि मंत्री जी को सिवनी के अधिकारियों ने गुमराह किया और उन्होंने झूठी जानकारी को ही सदन में सच मानकर पेश कर दिया। अब किसानों ने केवलारी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर राज्यपाल से मांग की है कि झूठी जानकारी देने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।किसानों की पीड़ा यह है कि जब उन्हें पानी की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब सरकार ने सिर्फ आश्वासन दिया और अब जब उनकी फसलें सूख चुकी हैं, तो मंत्री जी सदन में झूठी वाहवाही लूट रहे हैं। आखिर कब तक सरकार कागजों में हकीकत गढ़ती रहेगी और किसान ठगा जाता रहेगा?