आगामी पर्व को लेकर हटा पुलिस ने किया पैदल मार्च शांति से पर्वो को मनाने की अपील

रिपोर्ट- भरत साहू
दमोह* – आगामी रंगोंउत्सव होली के पावन पर्व और रमजान की खुहनुमा इबादतों वाले माह को दृष्टिगत रखते हुए दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं हटा एसडीओपी प्रशांत सुमन के मार्गदर्शन में पुलिस नगर निरीक्षक धर्मेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस बल ने पैदल मार्च किया। जहां सागर से प्राप्त क्यूआरफ दल के साथ हटा थाना पुलिस ने परिसर से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार, राय चौराहा, दाल मील, खचना नाका, माँ कर्मा देवी चौराहा अंधियारा बगीचा से मंदिर मस्जिद चौराहा होकर पुनः थाना तक पैदल मार्च किया। पुलिस नगर निरीक्षक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पैदल फ्लैग मार्च कर शान्ति व्यवस्था कायम बनाये रखने का संदेश देकर पर्वो को शांति पूर्वक परंपरा अनुसार हर्षोल्लास से मनाए जाने की अपील की गई है। आप अपने पर्वो को खुशी खुशी मनाए, हर तरह से असामाजिक तत्वों से निपटने के दमोह जिला एवं हटा प्रशासन तत्तपर है, आप अपने त्योहार को सौहाद्र पूर्वक मनाए, आम जन मानस को फ्लैग मार्च के जरिये संदेश दिया गया है कि हर परिस्थितियों से निपटने के लिए हमारे समस्त अधिकारी कर्मचारी सदैव तत्तपर है। वही होली पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर हटा एवं आसपास के क्षेत्रों में पुलिस टीम गठित कर भ्रमण पार्टीयां बनाई गई है और पॉइंट बनाकर बल तैनात किया जा रहा है।